चक्रधरपुर, जुलाई 20 -- चक्रधरपुर। रविवार को बनमालीपुर आवास में विधायक सुखराम उरांव ने झामुमो विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया। जहां चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां विधानसभा में विकास योजनाओं के संचालन को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया। इस दौरान विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आगामी 10 अगस्त को माननीय मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के जन्म दिन पर केक काटा कर उन्हें बधाई दी जाएगी। वहीं उनके जन्म दिन पर पोड़ाहाट अनुमंडल में कुछ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसे गुरुजी के सेहत को देखते हुए अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। मौके पर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से चल रही योजना तथा आगामी योजनाओं का रूपरेखा तैयार किया गया है। इस मौके पर झामुमो नेता दिनेश जैन, ताराकांत सुजीई ,...