गिरडीह, नवम्बर 5 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने की। जिसमें मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, झामुमो जिला संगठन सचिव सफीक अंसारी उपस्थित थे। बैठक में संगठन मजबूती पर बल दिया गया। वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। वहीं 18 नवंबर से शुरू होने जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आम लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित होकर लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। पूर्व विधायक अंसारी ने कहा कि आम जनता की ओर से लगातार शिकायत मिल रही है कि यहां के पदाधिकारी आम लोगों की समस्या नहीं सुनते हैं। ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसपर जल्द ही नकेल कसी जाये...