गिरडीह, नवम्बर 14 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार हाई स्कूल मैदान में झामुमो धनवार प्रखंड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की और संचालन 20 सूत्री सदस्य मिथलेश रजक ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी उपस्थित हुए। बैठक में संगठन विस्तार और उसे मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया। 18 नवंबर से आयोजित होनेवाली आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सभी गांवों- पंचायतों सहित पूरे प्रखण्ड में प्रचार प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु चर्चा की गई। प्रखंड के सभी शिविरों में पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति पर भी चर्चा की गई। अंत में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्य...