सिमडेगा, मई 9 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। झामुमो प्रखंड समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के जिला सचिव शफीक खान उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की जानकारी जिला सचिव को दी गई। बैठक के माध्यम से परकला मेन रोड से ढोड़ी तक की सड़क निर्माण कराने की मांग की गई। पार्टी के पदधारियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण अधुरा होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसके अलावे खराब जल मीनार की मरम्मत, बिजली समस्य, पीसीसी सड़क आदि की मांग भी की गई। पार्टी स्तर से समस्या सुनने के बाद जिला सचिव ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए समस्याओ से संबंधित आवेदन वरीय अधिकारियों को देने की बात कही। बैठक में नुसरत खातून नगर, अनस आलम, नासिर अंसारी, जॉन्हास लकड़ा, लोरंतुस कुजूर, अशोक दास, जोहा...