गिरडीह, मार्च 19 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के चन्दौरी में सोमवार को झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में चन्दौरी के करीब 20 लोगों ने दूसरी पार्टी को अलविदा कह झामुमो का दामन थामा है। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी ने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार बनने के बाद राज्य में चौतरफा विकास कार्य हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपाइयों में बौखलाहट थी। बौखलाहट का नतीजा है कि बगैर कोई कसूर के ही भाजपा ने ईडी का प्रयोग कर हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार करवाकर जेल भेजवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन...