बोकारो, फरवरी 19 -- कसमार। झारखंड मुक्ति मोर्चा मधुकरपुर पंचायत समिति के गठन लेकर बुधवार को धुमधुमी टांड़ में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मिथिलेश कुमार तिवारी ने की। बैठक में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्य आदरणीय सुभाष चंद्र ठाकुर, पंचायत संयोजक मंडली के सदस्य धनंजय स्वर्णकार एवं रमेश वर्मा उपस्थित थे। इस दौरान झामुमो मधुकरपुर पंचायत कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मिथिलेश तिवारी को अध्यक्ष, मिहीर करमाली को सचिव, प्रकाश हजाम को कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र महतो एवं धर्मनाथ महतो को उपाध्यक्ष, उमाशंकर महतो को संगठन सचिव, विक्रम कुमार माहतो को मीडिया प्रभारी बनाया गया। मौके पर सदस्य सह प्रवक्ता मनोज ठाकुर, अरविंद कुमार महतो, शंकर महतो, परशुराम महतो अखिलेश महतो, जलेश्वर महतो, ब्रजेश झा, अजय महतो, रशीद अंसारी, प...