घाटशिला, अक्टूबर 9 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद झामुमो ने अपने अघोषित पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में अपने प्रखंड के व पंचायत के अध्यक्ष और सचिव पदाधिकारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद जिला संयोजक मंडली प्रमुख बाघराय मार्डी ने प्रखंड एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के साथ बूथ जीतने का मंत्र साझा किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सभी 55 बूथों पर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं। सभी बूथों के 40 सदस्यों को अपने-अपने बूथ पर कम से कम 10-10 लोगों को मतदान के दिन मत देने के लिए तैयार करें। पहला काम आपका एक भी समर्थक छूटे नहीं और विपक्ष कोई अनुपस्थिति का या आपके समर्थक को...