साहिबगंज, जून 22 -- तीनपहाड़। झामुमो की पंचायत स्तरीय बैठक तीनपहाड़ टमटम स्टैंड के पास शनिवार को मो. नदीम के आवास में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। तीनपहाड़ को प्रखंड का दर्जा जल्द से जल्द देने, तीनपहाड़ हाईस्कूल को प्लस 2 का दर्जा देने, तीनपहाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति करने, तीनपहाड़ में सोलर लाइट लगाने, पानी, बिजली, सड़क, खेल मैदान आदि बनाने के लिए भी प्रस्ताव लिया गया। बैठक में एक अन्य प्रस्ताव लेकर क्षेत्र के सांसद व विधायक से आग्रह किया गया कि इस क्षेत्र में जो भी कार्यक्रम हो चाहे वह पार्टी संगठन या लोकहित कार्यक्रम हो पंचायत अध्यक्ष व संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हो । उसकी दिशा निर्देश झामुमो पंचायत अध्यक्ष को दिया जाए ताकि वह सुचारू रूप से इस कार्यक्रम को तय कर सकें। शिलान्यास, उद्घाटन या पार्...