घाटशिला, नवम्बर 15 -- घाटशिला विधान सभा उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को जमशेदपुर में हुई। जहां तक दोनों पार्टी के मतों के अंतराल की बात है तो घाटशिला विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन ऐसे देखने को नहीं मिली। सोमेश ने पिता रामदास सोरेन से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। झामुमो चाहे जीते या हारे झामुमो नेता रामदास सोरेन हर बार वोट में बढ़ोतरी करते रहे थे। उसका सिलसिला सोमेश ने भी जारी रखा और पिछले बार के अंतर को लगभग साढ़े सात हजार बढ़ा दिया। पिछले बार रामदास सोरेन को 97,261 मत मिले थे, वहीं सोमेश ने इस बार 1 लाख 4 हजार 794 मत लाकर बढ़त को कायम रखा। झामुमो की बात करें तो घाटशिला विधान सभा की सीट गठबंधन को दिये जाने के कारण वर्ष 2005 में रामदास सोरेन झामुमो छोड़ निर्दलीय से चुनाव टोकड़ी ...