जामताड़ा, फरवरी 11 -- नाला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नेताजी स्टेडियम में झामुमो के नाला एवं दलाबड़ पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य के पर्यवेक्षण में संपन्न पुनर्गठन हेतु बैठक में दोनों पंचायत से काफी संख्या कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विस्तृत चर्चा के पश्चात नाला पंचायत कमेटी में बतौर अध्यक्ष राजु दास जबकि सचिव के रुप में नारायण मरांडी का चयन किया गया। वहीं दलाबड़ पंचायत कमेटी के पुनर्गठन के दौरान भक्तिपद घोष को अध्यक्ष एवं बहादुर सोरेन का चयन सचिव के रूप में किया गया। मौके पर दोनों पंचायतों के नवचयनित पंचायत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने शीघ्र पंचायत कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया। कहा कि पंचायत कमेटी में पार्टी के प्रति समर्पित एवं...