कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहू धर्मशाला में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नगर कमेटी की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्य गंगा यादव, संजय पांडेय, बैजनाथ मेहता, नंदकिशोर मेहता, संजय साजन, उमेश राम आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान भाजपा सहित अन्य दलों को छोड़ सैकड़ों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा कल्पना सोरेन के नेतृत्व पर भरोसा जताया। जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने पार्टी का पट्टा देकर नए सदस्यों का स्वागत किया। बीरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में नगर प्रशासन द्वारा सड़क किनारे गुमटी और ठेले हटाने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। बैठक में जिला ...