हजारीबाग, फरवरी 24 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय में झामुमो ने विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा और सदस्यता अभियान तेज करने को लेकर बैठक हुई। दूसरे चरण की बैठक में प्रखंड के झुरझुरी, कोनहारा खुर्द, चेचकपी, बरकट्ठा दक्षिणी, बरकट्ठा उत्तरी, बेलकपी, शिलाडीह और गोरहर पंचायत के सभी बूथों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी ने की और संचालन पूर्व केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव ने सभी बुथों की समीक्षा किया। जिन बूथों में झामुमो का जीत हासिल हुई उन बूथों के कार्यकर्त्ताओं को बधाई दिया। जिस बूथ में झामुमो की हार हुई है। वहां कार्यकर्त्ताओं को बेहतर काम करने की सलाह दिया गया। बैठक में पूर...