रांची, मार्च 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झामुमो की बैठक रविवार को अनगड़ा डाकबंगला और लुपुंग पंचायत सचिवालय में हुई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन मुंडा और विशिष्ट अतिथि रिझुवा मुंडा, अमानुल्लाह अंसारी, मधु लोहरा, गणेश बेदिया, सीताराम पातर और सज्जाद अंसारी थे। इस दौरान अनगड़ा और लुपुंग पंचायत कमेटी गठित की गई। प्रखंड संयोजक जगेश्वर महतो ने बताया कि अनगड़ा प्रखंड की 21 पंचायत में से 16 पंचायत में कमेटी गठित कर ली गई। एक सप्ताह में शेष पंचायतों में कमेटी गठित कर ली जाएगी। इस दौरान अनगड़ा पंचायत अध्यक्ष सावना मुंडा, सचिव मधुसूदन मुंडा, उपाध्यक्ष शिवचरण भोगता, सुखनाथ मुंडा, कोषाध्यक्ष शंकर मुंडा, संगठन सचिव अजय हजाम सहित कार्यकारिणी के 11 सदस्य बनाए गए। लुपुंग पंचायत अध्यक्ष करण मुंडा, सचिव तारण भटटाचार्य, उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रमाणिक, कोषा...