पटना, अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर हो रही माथापच्ची के बीच इसके एक घटक दल झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने झटका देते हुए, स्वतंत्र रूप से चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है। पड़ोसी राज्य झारखंड की सत्ताधारी पार्टी के महासचिव ने बताया कि वह राज्य की छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इस दौरान पार्टी ने चकाई, धमदाहा, कटोरिया (सुरक्षित), मनिहारी (सुरक्षित), जमुई और पीरपैंती विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'पार्टी ने बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। वह छह विधानसभा सीट चकाई, धमदाहा, कटोरिया (सुरक्षित), मनिहारी (सुरक्षित), जमुई और पीरपैंती पर चुनाव लड़ेगी।' बिहार की बिह...