घाटशिला, अक्टूबर 15 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। झामुमो ने प्रखंड की छह पंचायत के बूथ कमेटी के पदाधिकारी एवं बूथ के 20-20 सदस्यों के साथ विधानसभा के उपचुनाव में बूथ जीतने के रणनीति पर बैठक की। बैठक में रावताड़ा, जुगीशोल, नूतनगढ़, कोकपाड़ा, मोहलीशोल तथा कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के बूथ पदाधिकारी एवं पंचायत के 20-20 सदस्य उपस्थित थे। सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा झारखंड सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए, हर उम्र के लिए, हर जात के लिए, हेमंत सरकार योजना संचालित कर रही है। जिसका लाभ राज्य की जनता ले रही है। उन कामों को और पिता के द्वारा प्रारंभ की गई कामों को पूरा करने के लिए आप झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन करें और आगामी विधानसभा के उपचुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 40-40 स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतारे हैं...