गिरडीह, मार्च 3 -- गिरिडीह। झामुमो जिला समिति शहर के झंडा मैदान में 04 मार्च को अपना 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाएगा। इसके बाद पार्टी 53वें साल में प्रवेश कर जाएगी। इस ऐतिहासिक समारोह को यादगार बनाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गत आएंगे। रविवार को प्रेसवार्ता में पार्टी के जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने यह जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, कल्पना सोरेन, मथुरा महतो, बसंत सोरेन सहित कई दिग्गज इसमें शरीक होंगे। यह समारोह संध्या 05 से साढ़े पांच बजे शुरू होगा। इसके पूर्व शहर में जुलूस निकलेगा। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहेंगे। मौके पर दिलीप मंडल, कौलेश्वर सोरेन, अनवर अंसारी, अभय सिंह, राकेश रंजन, राकेश रॉकी, प्रमिला ...