जमशेदपुर, मई 9 -- झामुमो की ओर से झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया जाना था। इसे अब पार्टी की ओर से स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार को साकची स्थित कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होने वाले धरना प्रदर्शन को भारत-पाक के बीच उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। भारत के सैनिकों के साथ झामुमो खड़ा है। गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संपर्क कार्यालय में पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...