जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर।झारखंड मुक्ति मोर्चा की छात्र इकाई झारखंड छात्र मोर्चा ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में 12वीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को बीच सत्र से दूसरे प्लस टू स्कूलों में शिफ्ट न करने की मांग की है। उपायुक्त को सौंप गए ज्ञापन में झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से कहा गया है कि नई शिक्षा नीति को लागू करने से किसी को ऐतराज नहीं है। नए सत्र में डिग्री कॉलेज में इंटर में नामांकन भले ही बंद कर दिया जाए, लेकिन चालू सत्र में 11वीं कक्षा से 12वीं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में 12वीं कक्षा में नामांकन लेने को बाध्य करने का निर्देश देना उचित नहीं है। इससे उनके पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है। छात्र मोर्चा ने कहा कि राज्यपाल सचिवालय की ओर से आनन फानन में ड...