लातेहार, अप्रैल 12 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। रांची में आयोजित दो दिवसीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए बालूमाथ में तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने बताया कि रांची स्थित खेलगांव के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में पार्टी का 13वां महाधिवेशन होने जा रहा है। इस महाधिवेशन में कई राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ सामाजिक विषयों को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अधिवेशन में बालूमाथ प्रखंड से दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। उन्होंने कहा कि बालूमाथ झामुमो का प्रतिनिधिमंडल रविवार को अधिवेशन स्थल के लिए रवाना होगी। सोमवार को अधिवेशन की समाप्ति के बाद प्रतिनिधिमंडल की वापसी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...