लातेहार, दिसम्बर 26 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को समाप्त कर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन बिल को संसद में पारित किए जाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय लातेहार में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है। धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को लेकर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने कार्यकर्ताओं से लातेहार पहुंचने का आह्वान किया है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को रद्द करना गरीबों,मजदूरों और ग्रामीणों के हितों पर सीधा प्रहार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...