दुमका, जनवरी 12 -- झामुमो कार्यकर्त्ताओं ने मनाया दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82 वीं जयंती दुमका। प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक स्व. दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन की 82वीं जयंती दुमका जिला के खिजुरिया स्थित गुरुजी आवास में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर गुरुजी की तस्वीर पर 82 दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए गए। जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर गुरुजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के विचारों को आत्मसात करने और उनके संघर्ष व योगदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जयंती के अवसर पर झामुमो जिला समिति द्वारा सेवा कार्य भी किए गए। फूलो-झान...