पाकुड़, अगस्त 7 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के जामजोड़ी पंचायत भवन के सभागार में गुरुवार को झामुमो पंचायत अध्यक्ष जोसेफ हांसदा, सचिव सोनत हांसदा सहित स्कूली छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ता द्वारा गुरुजी शिबू सोरेन के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। साथ ही पंचायत अध्यक्ष जोसेफ हांसदा ने बताया कि गुरु जी शिबू सोरेन के प्रतिमा पर सभी लोग पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया। मौके पर मुखिया रासका हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...