पाकुड़, अगस्त 5 -- महेशपुर। झारखंड के अग्रणी पुरोधा व दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर रांची के मोरहाबादी स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचने के बाद उनके अंतिम दर्शन करने तथा श्रद्धासुमन व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंगलवार को अहले सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा महेशपुर प्रखंड के पप्पू अंसारी, नसीम अहमद, मईनुद्दीन अंसारी, अखलाकुर अंसारी रांची पहुंच कर स्व. दिशोम गुरू शिबू सोरेन का अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पप्पू अंसारी सहित अन्य ने संयुक्त रुप से बताया कि वह क्षण न सिर्फ हृदय विदारक था बल्कि असहनीय भी था। पर होनी व वास्तविकता को नकारना भी असंभव है। उन्होंने बताया कि प्रखंड सहित जिले से काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता गुरुजी के अंतिम दर्शन तथा श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचे है। जहा...