पाकुड़, सितम्बर 13 -- झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रहे फूलझिंझरी निवासी जियालाल भगत का असामयिक निधन शुक्रवार को दुमका के एक निजी अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर जियालाल भगत के निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह जियालाल भगत (65 वर्ष) का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। विधायक ने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना दी। मौके पर अशोक भगत, बाल किशोर मरांडी सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...