बोकारो, अगस्त 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो ने की। इस शोक सभा में प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हो कर अपने नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर झामुमो वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री का अचानक चले जाना पूरे राज्य के साथ-साथ पार्टी की भी बहुत बड़ी क्षति पहुंची है जिसे निकट भविष्य में पाटा नही जा सकता है। शोक सभा में रामदास सोरेन अमर रहे के नारों से पुरा वातावरण गुंजनमान हो उठा। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य मनोहर मुर्मू , प्रखं...