घाटशिला, अगस्त 6 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा मुख्य बाजार सड़क पर स्थित वीर बिरसा पुस्तकालय भवन परिसर में राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के फोटो चित्र पर पुष्प अर्पित भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा ने उनके जीवन से जुड़ी बातों को बताते हुए कहा कि वे अपना सारा जीवन आदिवासियों, झारखंड के मूलवासियों और गरीब वर्ग के लोगों को महाजनी प्रथा से मुक्त कराने के लिए अथक प्रयास कर झारखंड राज्य को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किये थे। इस मौके पर प्रोफेसर श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, मदन मन्ना, सुमित मा...