गढ़वा, जून 20 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत में गुरुवार को स्थानीय झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उनके सामूहिक त्यागपत्र से स्थानीय सियासत में उथल-पुथल मच गई है। पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पंचायत समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्णय कोई क्षणिक आवेग में नहीं लिया गया, बल्कि लगातार हो रही उपेक्षा और अनदेखी के विरोध में सामूहिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक अनंत प्रताप देव ने खुद हरिहरपुर पंचायत समिति का गठन कराया था। समिति के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में पूरा मान-सम्मान देने का वादा किया था। विकास कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि समिति के कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान दिन-रात ए...