पाकुड़, जून 19 -- पाकुड़िया। झामुमो प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नव पदस्थापित थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो से शिष्टाचार भेंट कर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। थाना प्रभारी ने कहा कि मिल जुलकर क्षेत्र में अमन और शांति के लिए कदम उठाया जाएगा। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया। मौके पर झामुमो नेता कालिदास टुडू, नजरुल इस्लाम, मंजूर अंसारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...