पाकुड़, अगस्त 9 -- महेशपुर, एक संवाददाता। सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम ने झामुमो कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ थाने में नवपदस्थापित थाना प्रभारी रवि शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की। सर्वप्रथम सबों ने मिलकर नवपदस्थापित थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सम्मानित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मुलाकात में हमने कुछ समस्याओं से नवपदस्थापित थाना प्रभारी को अवगत कराया। इस पर उन्होंने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम के साथ योगेन्द्र मुर्मू, झामुमो प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेम्ब्रम, निखिल हांसदा, रोशेन किस्कू शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...