रांची, जून 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा कहा कि झामुमो और कांग्रेस का स्वभाविक गठबंधन है। दोनों एक ही सिक्का के दो पहलू हैं। एक पहलू अगर निकल जाता तो सिक्का खोटा हो जाता है, बाजार मूल्य शून्य पर चला जाता है। यह गठबंधन एक मजबूत गठबंधन के रूप में राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। यही कारण है कि भाजपा में तड़प बढ़ रही है। ऐसे बयान से विपक्ष को फायदा होता है और गठबंधन कमजोर तो गठबंधन के साथी ऐसे बयान से बचना चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...