आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- गम्हरिया। एनआईटी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने को लेकर सांसद जोबा माझी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई। इस संदर्भ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी समिति कि ओर से झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में सांसद को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि एनआईटी संस्थान में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के सभी सदस्य स्थानीय आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा एवं विस्थापित परिवार के सदस्य हैं, जो आरआईटी के समय से ही कार्यरत हैं। संस्थान के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया। उक्त समिति से वेतन दिया जाने लगा जो अबतक चला आ रहा है। समिति का रजिस्ट्रेशन जेम पोर्टल में करने से कई बाधाएं एवं समस्याएं आएंगी। प्रबंधन से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए बाध्य नहीं करने की अपील पहले ही क...