रामगढ़, फरवरी 6 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। एदारा ए शरिया रामगढ़ अंसाराबाद डुडगी के पूर्व सिक्रेटरी, मिल्लत इस्लामिया मरकज बरकाकाना एरिया के सदर, घुटूवा अंजुमन के सिक्रेटरी और झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी ताहिर हुसैन (72) का इंतेकाल मंगलवार 10.30 बजे रात हो गया। वे पिछले चार माह से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से कोमा में चले गए थे। उनकी मिट्टी घुटुवा कब्रिस्तान में बुधवार क़ो बाद नमाज असर हुआ। जनाजे की नमाज में काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। हरदिल अजीज हाजी साहब के इंतकाल होने से पूरे जिला में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...