गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ गिरिडीह के जिला सचिव रविकांत चौधरी एवं संगठन सचिव मो नौशाद शमा ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि 12 वर्ष की सेवा पूरी करनेवाले माध्यमिक शिक्षकों का वरीय वेतनमान में वेतन निर्धारण, वैसे शिक्षक जो राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आवेदन किए हैं, उनके आश्रितों का आवेदन अनुमोदन, दो वर्ष की सेवा पूरी करने वाले माध्यमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, पूर्व से निर्गत सेवा सम्पुष्टि पत्र में निहित त्रुटि में सुधार, गिरिडीह प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जुलाई माह का लंबित वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...