आदित्यपुर, नवम्बर 20 -- ग़म्हरिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बिको मोड़ स्थित झारखंड मजदूर यूनियन कार्यालय से सटे एएसएल कंपनी के गेट नंबर-2 के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने एक अज्ञात युवक को पीटकर घायल कर दिया। यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। इस घटना की सूचना पाकर झामयू जिला अध्यक्ष सुनील गोराई अपने दों समर्थको के साथ जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो मारपीट करनेवाले युवकों ने उनपर हमला कर दिया। इस मामले को लेकर गोराई की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...