संभल, अगस्त 4 -- जनपद में रविवार को झमाझम बारिश ने गर्मी से से लोगों को राहत दी। बारिश में युवा बच्चे जमकर मस्ती करते दिखाई दिए। बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। अधिकतम तापमान बीते कुछ दिनों से जनपद में बारिश न होने की वजह से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। काली घटाएं रोज उठती थीं, लेकिन बिना बरसे ही वापस लौट जाते थे। रविवार को अचानक मौसम का मिजाज पुरी तरह से बदल गया। सुबह में हल्के बादल छाये हुए थे। दोपहर में धूप भी निकली और गर्मी बढ़ गई। तीन बजे करीब आसमान में काले बादल छाने लगे और बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होते मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बारिश के दौरान बच्चे, युवा सड़कों व गलियों में मस्ती करते दिखाई दिए। बारिश के चलत...