शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- पुवायां, संवाददाता। निगोही रोड पर झाबर तालाब से सोमवार दोपहर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। मछुआरों के जाल में फंसने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे खन्नौत नदी में छोड़ दिया। मगरमच्छ की लंबाई करीब पांच फीट और उम्र लगभग एक वर्ष बताई गई है। तालाब का पट्टा कर मछली पालन कर रहे कमलेश राठौर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने तालाब में मगरमच्छ तैरते देखा था। तब से ही उसे पकड़ने का प्रयास जारी था। कमलेश के अनुसार उन्होंने तालाब में पांच लाख की मछली का लार्वा डाला था, जो अब मछली बन चुकी थी, लेकिन मगरमच्छ ने लगभग सभी बड़ी मछलियां खा लीं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मछुआरों ने देखा कि मगरमच्छ जाल में फंसा है। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन दरोगा डोरी लाल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित ...