रांची, मई 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के झाबरी राढू नदी क्षेत्र में अवैध बालू खनन से पुल की स्थिति दिनों-दिन खतरनाक होती जा रही है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता दिखाई गई है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची (खनन शाखा) के आदेश पर गठित उच्चस्तरीय समिति ने शनिवार को राढू नदी, पुल और आस-पास के संभावित खनन स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस निरीक्षण दल में अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण, लघु सिंचाई, विशेष प्रमंडल), जिला परिषद पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी और सिल्ली अंचल अधिकारी शामिल थे। टीम ने पुल की संरचना, नदी की गहराई, कटाव और खनन के प्रभावों का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के बाद संबंधित विभागों को शीघ्र विस्तृत प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। प...