रांची, अप्रैल 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों का रांची डीएमओ अबू हसन ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने राढू नदी स्थित झाबरी पुल, चौकसेरेंग के विवादित घाट और श्याम नगर के घाट का दौरा किया। निरीक्षण के बाद डीएमओ ने बताया कि वैध परमिट के तहत ही बालू का उठाव किया जाएगा जो अवैध बालू उठाव और बिक्री करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षतिग्रस्त झाबरी पुल के जर्जर होने की वजह बालू का उठाव नहीं, बल्कि पिछले 25 वर्षों से उसका रखरखाव नहीं होना है। मौके पर सिल्ली अंचल अधिकारी और सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...