रांची, अगस्त 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हजारीबाग जिले के बड़कागांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी रहे राकेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी। झारखंड प्रशासनिक सेवा (झाप्रसे) के अधिकारी राकेश कुमार पर बड़कागांव में बीडीओ रहने के दौरान उनके विरुद्ध घर में कार्य करने वाली लड़की के साथ मारपीट करने, उसे आयरन से जलाने आदि से संबंधित आरोप हैं। विभागीय कार्यवाही चलाने को लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है। उनके खिलाफ आरोपों की जांच करने के लिए सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राकेश कुमार द्वारा संचालन पदाधिकारी के समक्ष समर्पित किए जाए वाले लिखित बचाव में जिन आरोपों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, उनकी जांच सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी करेंगे। नावाडीह ...