पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- पिथौरागढ़, हिटी। नगर में बारिश थमने के बाद लोगों की मुसीबतें कम नहीं हुई है। जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाले मुनस्यारी-मिलम मार्ग सहित 18 से अधिक सड़कों पर बुधवार को भी यातातात पूरी तरीके से ठप रहा। जिला मुख्यालय से गांवों को जोड़ने वाले मार्गों में मलबा आने से आवाजाही ठप रही। बुधवार को जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश थम गई। नगर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। झूलाघाट से जौलजीबी मोटर मार्ग में रणवा के पास पहाड़ी से मलबा आ गया। भूस्खलन से जौलजीबी की ओर जा रहे स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित अन्य लोग फंस गए। सड़क बंद होने पर लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ा। मुनस्यारी के झापुली से बोना को जोड़ने वाले पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। निर्तोली से झापुली, तोमिक, बोना मोटर मार्...