पूर्णिया, अगस्त 31 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थानाक्षेत्र के ईटहरी गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक की सर्पदंश के बाद झाड़-फूक के चक्कर में मौत हो गई। मृतक की पहचान ईटहरी पंचायत वार्ड संख्या 9 निवासी अरविंद साह के 28 वर्षीय पुत्र धीरज साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार धीरज साह शाम करीब 7:30 बजे अपने घर के बाड़ी में चापाकल पर पानी भरने गया था, तभी अचानक सांप ने उसे काट लिया। घटना के बाद परिवार वाले और ग्रामीण उसे अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के ही ओझा से झाड़-फूंक कराने ले गए। देर रात जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तब उसे अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा ले जाने की कोशिश की गई। लेकिन घर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। धीरज साह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह घर से ही किराना दुकान चलाकर पत्नी और तीन छोटे बच्चों का...