फरीदाबाद, जनवरी 8 -- नूंह। तावडू उपमंडल के गांव निजामपुर में बिना किसी मेडिकल डिग्री के झाड़-फूंक से इलाज कर रहे व्यक्ति पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। मौके से आरोपी को हिरासत में लिया गया है। बड़ी संख्या में मरीज वहां इलाज के लिए पहुंचे हुए थे। जिला पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर थाना तावडू पुलिस के साथ गुरुवार दोपहर गांव निजामपुर में छापा मारा। टीम ने देखा कि परवेज नामक व्यक्ति नीम की डाली और एक बोतल में भरे तरल पदार्थ से मरीजों पर झाड़-फूंक कर रहा था। वहां करीब 25 से 30 मरीज लाइन में खड़े मिले। जांच के दौरान परवेज कोई भी मेडिकल डिग्री या इलाज से जुड़ा प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह इसे 'वरदान' मानकर करता है। मौके पर रखी एक प्लास्टिक की टोक...