संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि मानसिक रूप से बीमार लोगों के लक्षण जानें। झाड़ फूंक में न फंसें, उनको अस्पताल में लाकर इलाज कराएं। रामरतन ने मानसिक रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुनिया की चकाचौंध में लोगों में मानसिक विकृतियां भी तेजी से फैल रही हैं। जब व्यक्ति सामान्य जीवन से इतर उल जुलूल हरकत करने लगे तो समझ जाना चाहिए कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज कराना चाहिए न की जादू टोना के चक्कर में पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि झाड़ फूंक, टोना जादू, इन सभी के चक्कर में पड़ कर लोग अपनी जिंदगी खराब कर ले रहे हैं। किसी भी प्रकार की मानसिक विकृति दिखती है तो सोखा और ओझा के पास जाने के बजाए अस्पताल आईए। मरीज का उपलब्ध सेवाओं से बेहतर इलाज ...