संवाददाता, अगस्त 11 -- गया जी के कोठी थाना क्षेत्र के लावावार गांव के टोला पाचकेडिया में सोमवार की अहले सुबह मंटू भारती (60) को ओझा गुणी होने के आरोप में गांव की महिलाओं ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुरुषों के सहयोग से शव को बोरे में बंद कर बाइक पर लेकर कर्मला नदी के किनारे झाड़ी में छिपा दिया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार को दी। दस घंटे बाद पुलिस ने शव को कर्मला नदी किनारे झाड़ी से शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेजा। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृतक मंटू भारती के खिलाफ ओझा गुणी होने का आरोप था। मामले की जांच के लिए कोठी, इमामगंज, सुहैल, सलैया और मैगरा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इस मामले में सुविया देवी समेत चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार क...