मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर/मीनापुर, हिटी। जिले के सिवाईपट्टी थाना के मधेपुरा गांव में झाड़-फूंक के बहाने सात माह की गर्भवती 25 वर्षीय महिला से ओझा (तांत्रिक) ने दुष्कर्म किया। महिला को तीन अलग-अलग दिन बुलाकर ओझा ने दुष्कर्म किया। हालत खराब होने पर परिजनों ने सोमवार को महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। पीड़िता शिवहर के तरियानी इलाके की रहने वाली है। मेडिकल ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसने ओझा शंकर साह को आरोपित किया है। घटना की सूचना सिवाईपट्टी थानेदार को दे दी गई है। बयान की प्रति भेजी जा रही है। पीड़िता का कहना है कि गर्भवती होने के कारण उसके साथ गर्भावस्था की परेशानियां थी। गांव वालों ने कहा कि किसी ओझा से दिखाना होगा। तब उसके पति ने मधेपुर में ओझा से बात की। ओझा ने कहा पत्नी को र...