रीवा, अक्टूबर 30 -- रीवा में आस्था और विश्वास को शर्मसार करने वाला एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। झाड़-फूंक और इलाज के बहाने एक तांत्रिक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्यवाही कर रही है। यह पूरा मामला रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र का है,एक युवती पेट दर्द से परेशान थी और इसी का इलाज कराने वह एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक करवाने के लिए गई थी। युवती का आरोप है कि झाड़-फूंक और इलाज के दौरान आरोपी तांत्रिक राम बहादुर सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी तांत्रिक खुटेही,रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है। जैसे ही पीड़िता के परिजनों को इस मामले की जानकारी लगी, उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत बिछिया थाने जाकर पुलिस से की...