गोंडा, अगस्त 12 -- खरगूपुर, संवाददाता। बहू की बीमारी को ठीक करने में झाड़ फूंक कर रहे ससुर ने अश्लील हरकत की। विरोध करने पर बहू की पिटाई कर दी। बहू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की महिला ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार रात लगभग सात बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसके ससुर ने कहा कि झाड़ फूंक कर दें तो ठीक हो जाओगी। और झाड़-फूंक करने के दौरान पीड़िता से ससुर पर छेड़छाड़ करने लगा। जब बहू ने विरोध किया उसे लाठी से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी राजकिशोर के विरुद्ध छेड़छाड़ व धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...