मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता सिवाईपट्टी थाने की पुलिस ने झाड़-फूंक के बहाने सात माह की गर्भवती से दुष्कर्म के आरोपित ओझा (तांत्रिक) शिवशंकर साह को उसके घर मधयपुर से गिरफ्तार लिया है। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को उसके घर पर होने की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल किया है। आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गर्भवती से दुष्कर्म की घटना बीते 22 जून की है। झाड़-फूंक के नाम पर ओझा पहले भी दो बार महिला से दुष्कर्म कर चुका है। पीड़िता तरियानी थाना के एक गांव की रहने वाली है। दुष्कर्म के दौरान अधिक रक्तस्राव होने की वजह से उसकी हालत खराब हो गई। फिलहाल एसकेएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है...