रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। झाड़-फूंक के नाम पर दो लाख से अधिक रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बाजपुर क्षेत्र के ग्राम कनोरी निवासी विनोद पुत्र पूरन सिंह ने रुद्रपुर के एक कथित बाबा पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, विनोद की मां लंबे समय से लकवे से पीड़ित थीं। कई चिकित्सकों को दिखाने के बावजूद लाभ न मिलने पर वह कथित बाबा के संपर्क में आया। बाबा ने झाड़-फूंक और तांत्रिक क्रिया से इलाज का भरोसा दिलाया तथा घर में 'माया' दबे होने की बात कहकर अलग-अलग किस्तों में कुल दो लाख आठ हजार रुपये नकद व खाते के माध्यम से ले लिए। इसके बाद एक लाख पांच हजार रुपये और मांगने लगा। रुपये देने से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच के बाद आव...