बहराइच, जून 11 -- बहराइच, संवाददाता। बुखार से पीड़ित एक युवती को ससुरालीजनों ने मेडिकल कालेज में इलाज कराया। हालत में कुछ सुधार होने पर उसे परिजन डिस्चार्ज करा लाए। युवती की ननिहाल वालों ने उसे झाड़ फूंक के लिए बुलाया। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डायल 112 पर संदिग्ध मौत की शंका जताई। पिता ने थाने में तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। फखरपुर थाने के निंदूर गांव निवासी राम सागर पुत्र शंभू ने लगभग पांच वर्ष पूर्व अपनी बेटी प्रीति (25) की शादी खैरीघाट थाने के बरदहा गांव निवासी राजन मिश्रा पुत्र प्रेम चंद्र से की थी। कुछ माह पूर्व प्रीति को टायफायड होने से हालत काफी बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज करा ससुराल वाले घर ले आए। वही दवा इलाज चल रहा था। युवती के ननिहाल बौंड़ी थाने के ...